News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

हत्या के आरोपी भाई और उसके दोनों साले व दोस्त को सजा ए उम्र कैद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद : जिले के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्छी बलिहारी  बीसीसीएल हॉस्पिटल के समीप रहने वाले मुन्ना कुमार 25 वर्ष की हत्या के आरोप में जेल में बंद हत्यारों को कोर्ट ने मुन्ना के भाई दीपक और उसके दो साले विनय और विवेक के साथ दीपक के दोस्त शुवम को सजा ए उम्र कैद सुनाया है, एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश छः के कोर्ट ने दिनांक 05/03/2024 को चारों पर 20, 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है, साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए दीपक को अतिरिक्त दो वर्ष की सजा सुनाई गई, क्योंकी दीपक ने ही भाई की हत्या के लिए योजना बनाई थी और 60,000 साठ हजार रूपये देकर अपने दोनों सालों को जमुई जिला के लोहरा बस्ती और दोस्त शुभम को नवादा जिला के कसमारा बस्ती से धनबाद बुलाया था। हत्या के केस मुन्ना की माँ सरिता देवी ने लिखित आवेदन देकर 26 फरवरी 2022 को पुटकी थाने में दर्ज कराई थी। कच्छी बलिहारी सीटीसी मैदान में मुन्ना का लहूलुहान शव मिला था। मुन्ना कोयला लोडिंग में मुंशी का काम करता था। जाँच में पता चला की दीपक माँ की हत्या करना चाहता था पर मुन्ना ने उसकी मंशा लोगों के बीच जग जाहिर कर पानी फेर दी तो गुस्से में उसने भाई की ही हत्या कर दी जाँच में बरामद खुखरी और मूसल कोर्ट में बना साक्ष्य ।

Related posts

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर किया गया लोगों को जागरूक

Manisha Kumari

टिकैत बने युवा आजसू के राज्य संयोजक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Manisha Kumari

विकास भवन के बाहर गुमटी में कांपी किताब बेचने वाले के बेटे ने किया जिले का नाम रोशन, बने IAS

Manisha Kumari

Leave a Comment