नगर पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर किया एरिया डोमिनेशन रूट मार्च

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली नगर पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किया रूट मार्च किया है। आज दिनांक 10 मार्च 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरा बाजार सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक निर्देशन में सीओ सिटी ने कोतवाली नगर पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डोमिनेशन रूट मार्च किया गया। शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोराबाजार, सिविल लाइन मठिहा, कप्तान का पुरवा, दरीबा,राज घाट, खाली सहाट सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर यह रूट मार्च किया गया है। यही नही वाहनों में हॉर्न से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनी रहे यही नहीं क्षेत्र वासियों से पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।

Other Latest News

Leave a Comment