News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में 13 व 14 मार्च को बारिश के आसार, ठंड की पूरी तरह विदाई से पहले बदलेगा मौसम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उत्तर प्रदेश में सर्दियों की विदाई और गर्मियों की दस्तक का वक्त शुरू हो चुका है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नौ और दस मार्च को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने और तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं।
हालांकि 11 व 12 मार्च को हवा की रफ्तार धीमी होगी और 13 व 14 मार्च को बारिश व गरज-चमक के आसार हैं। वहीं, मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन का कहना है कि 23 मार्च के आसपास एक बार फिर मौसम बदलेगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी, ओलावृष्टि व आंधी के आसार हैं। 
इसके बाद जाड़े की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी। वर्तमान में तेज रफ्तार हवाएं चलने से रात व दिन का पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 9.2 से 15.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

Related posts

गरीब परिवारों के घर पहुंच कर दी दीपावली की शुभकामनायें, आर्थिक मदद के साथ बच्चों को बांटे पटाखे व मिठाई

Manisha Kumari

दुर्गा पूजा को लेकर सभी बीडीओ-सीओ करें शांति समिति की बैठक : उपायुक्त

News Desk

भवानीपुर गौशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment