रायबरेली में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस जांच में जुट गई हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 मार्च 2024 दिन बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही मटिहा गांव में बुधवार की रात बछरावां थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से संचित चौधरी की बारात आई हुई थी।लड़की पक्ष के परिजनवा ग्रामीण सभी बारातियों के स्वागत में जुटे थे। तभी डीजे पर नाचने को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों में जमकर जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया तब जाकर शादी संपन्न हुई। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शहर कोतवाल ने बताया कि अगर मामले का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।