News Nation Bharat
चुनाव 2025दिल्लीदेश - विदेश

Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, नतीजे 4 जून को आएंगे, 7 फेज में होगा मतदान

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह 7 चरणों में होगा और पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही 4 राज्यों जम्म-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के भी चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराए जाएंगे। आयोग ने विज्ञान भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। चुनाव लोकसभा की सभी 543 सीटों पर होगा।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 करोड़ो वोट 20 से 19 साल वालों के हैं। 3.4 लाख एडवांस रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिनकी चुनाव के समय तक वोट देने की उम्र सीमा पूरी हो जाएगी।

फेजवाइज सीटें और मतदान की तारीखें

फेज 1 में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और इसमें चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा। फेज-2 में 89 सीटें हैं और 26 अप्रैल को मतदान होगा। फेज-3 में 94 सीटें हैं, 7 मई को वोटिंग होगी। फेज 4 में 96 सीटें हैं और 13 मई को मतदान होगा। फेज 5 में 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा। फेज 6 में 57 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा और आखिरी फेज 7 में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. इन चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे।

चुनाव आयुक्त ने कहा- राजनीतिक दल निजी हमले से बचें

वहीं इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ‘दुश्मनी जमकर करें, लेकिन जब हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा न हों.’ चुनाव आयुक्त ने बशीर बद्र के इस शेर के जरिए पर्टियों को सलाह दी। उन्होंने एक-दूसरे पर निजी हमले करने से बचने को कहा है।

‘सभी पार्टियों के धन डिजिटाइज फॉर्म में हमारे पास आएंगे’

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताय कि पार्टियों के धन को लेकर पार्दर्शिता लाने के लिए हमने उन्हें इसे डिजाटाइज फॉर्म में देने को कहा है। यह काम चुनाव की तैयारी के साथ-साथ चल रहा है। इससे साफ-सुथरी जानकारी सामने आएंगे।

गलत जानकारी को लेकर ये है हमारी तैयारी

राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया हमारी मददगार है, लेकिन लोगों में अफवाह न फैले इसके लिए निर्देश दिया गया है। इस बार किसी भी तरह की गंदगी को रोकेंगे। सभी राज्यों में अफवाह को रोकने के लिए ऑथराइज्ड अधिकारी होंगे जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट को हटवाएंगे। मिथ वर्सेज रियॉलिटी वेबसाइट भी हम ला रहे हैं। लोगों से भी अपील है कि सोशल मीडिया की जानकारी एक बार चेक कर लें, तब उस पर भरोसा करें।

आयोग ने बताया कि हर बूथ के लिए इस तरह होगी तैयारी

चुनाव आयुक्त ने इससे पहले बताया कि हर बूथ पर पीने का पानी होगा, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी। अब इस बार पूरे देश में 85 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों और 40 फीसदी डिसेबिलिटीज के लिए मत पत्र उनके घर तक पहुंचाए जाएंगे। उन्हें घर से वोटिंग सुविधा मिलेगी। इनके लिए वॉलंटियर व्हीलचेयर लेकर घर पर मौजूद रहेंगे।

साथ ही पहाड़, जंगल और बर्फीले इलाकों के बूथों तक हम मतदान उचित तरीके से संभव कराएंगे।

उम्मीदवारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड इस तरह खंगाल सकेंगे

चुनाव आयुक्त ने बताया कि किसी बीएलओ के बारे में जानकारी लेनी है तो बेवसाइट पर जाकर दे सकते हैं। अपने प्रतिनिधि के बारे में कोई जानकारी चाहते हों तो हमारी वेबसाइट पर मिलेगी। क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडीडेट को अपने बारे में जानकारी न्यूजपेपर में देनी होगी।

चुनाव आयुक्त ने बताया- मसल पॉवर को ऐसे करेंगे कंट्रोल

हम इस बार मसल पावर को कम करने के लिए दृढ़ हैं। चुनाव में हिंसा नहीं होनी चाहिए। जहां से कोई भी शिकायत मिलेगी उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। संबंधित अधिकारियों को पूरा निर्देश है कि हिंसा न होने पाए।

चुनाव आयोग की एडवाइजरी, प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न हो

वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किया था कि चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न किया जाए। राजनीतिक दल के नेता और उम्मीदवार प्रचार के दौरान बच्चों को गोद में लेने, गाड़ियों में बैठाने और रैली में शामिल न करें, आयोग ने बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने और नारेबाजी करने जैसे काम न लगाने का निर्देश दिया है।

हालांकि, आयोग ने कहा है कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता या अभिभावक राजनेता के करीबी हैं और वे अपने साथ बच्चे को ले जाते हैं तो इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, बशर्ते वे उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार में शामिल न हो रहे हों।

2024 में 2 नये करोड़ मतदाता के साथ संख्या 97 करोड़ हुई

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग के लिए योग्य होंगे। 8 फरवरी को आयोग ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी।

आयोग ने बताया था कि मतदाता सूची में 18 से 29 साल के 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 6% बढ़ी है। दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं, साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो चुका है।

Related posts

जनसभा में नही पहुँचे अखिलेश यादव

Manisha Kumari

झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

News Desk

टूट गया मंच, तो तेजस्वी यादव ने बस पर चढ़कर दिया भाषण

Manisha Kumari

Leave a Comment