परीक्षा सेंटर में खुल्लेआम उत्तरपुस्तिका भरते दिखे अभ्यार्थी
झारखंड में 11वीं JPSC परीक्षा पेपर एक बार फिर से लीक हो गया है। ऐसा हम नहीं बल्कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी कह रहे हैं। आज सुबह पहली पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद चतरा जिला के एक परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया है परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इसके कुछ ही देर बाद जामताड़ा जिला से भी पेपर लीक का मामला सामने आया। इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें जेपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर अपने उत्तर पुस्तिका में मोबाइल फोन से सवालों के जवाब सर्च करते और भरते हुए दिख रहे हैं।
आपको बता दें, कि पहले चतरा जिला के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से पेपल लीक का मामला सामने आया। यहां पर अभ्यार्थियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के शुरू होने से पहले एग्जाम हॉल के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में ही प्रश्न पत्र को खोला गया था। चतरा के बाद अब जामताड़ा जिला से भी जेपीएससी पेपर लीक का मामला सामने आया है सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यार्थी उत्तर पुस्तिका में अपने मोबाइल फोन से के सवालों के जवाब सर्च करते और भरते हुए साफ-साफ नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें : JPSC Paper Leak : छात्रों ने JPSC पेपर लीक होने का लगाया आरोप, चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज सेंटर पर छात्रों ने किया हंगामा
पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी की सामने आई प्रतिक्रियाएं
जेपीएससी के पेपर लीक मामले में अब राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है। राज्य के विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी पेपर लीक होने का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘जामताड़ा में JPSC परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाई जा रही है। चतरा में भी प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है। चंपाई सरकार द्वारा अधूरी तैयारी के साथ हड़बड़ी में JPSC परीक्षा कराने के निर्णय और सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। झारखंड में परीक्षा होना और हर बार उसका पेपर लीक होना शर्म की बात है। झामुमो कांग्रेस सरकार ने छवि ऐसी बना दी है कि ‘परीक्षा होगा, तो पेपर लीक होगा’ ।