News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा मे ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 जन्मोत्सव मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कथारा मे ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 वां जन्मोत्सव रविवार को कथारा दुर्गा मंदिर परिसर में मनाया गया। सत्संग में जैनामोड़ के आदिवासी लोक नृत्य राजेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में ठाकुर के सम्मान में कला प्रस्तुत की गयी। मौके पर ऋतिक डाल्टनगंज के धर्मेंद्र नारायण, धनबाद से रमेश चंद कालिंदी, तेनुघाट से ओपन हेंब्रम, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता प्रकाश सिंह, एटक से सुजीत घोष, दिनेश सिंह उपस्थित हुए। वहीं सत्सगी की ओर से चंद्र शेखर कुवंर, पल्लव साध्या, वल्लभसाध्य, मणिलाल सिंह, रमन कुमार, शंभू प्रसाद सुशील कुमार सिंह, अमित ठाकुर, रामवृक्ष प्रसाद, नवल किशोर सिंह, भक्ति दा, जयनाथ दा, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, आशा रानी का योगदान रहा। मौके पर आगंतुकों के लिए आनंद बाजार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए।

Related posts

युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में याद किए गए मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय

Manisha Kumari

संजय मेहता का जनआशीर्वाद यात्रा पहुंचा बड़कागांव, जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत

Manisha Kumari

रायबरेली : विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एकदिवसीय दौरा हुआ संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment