News Nation Bharat
झारखंडराज्य

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, लाखो की संपत्ति जलकर हुआ राख

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बांध पंचायत अंतर्गत यादव टोला में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। जिस कारण लाखो रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बांध निवासी लोचनी देवी पति स्वर्गीय राजेश यादव के घर में रविवार के दिन करीब 10:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय घर पर लोचनी देवी का एक पुत्र जो विकलांग है घर पर ही था। बूढ़ी सास और ससुर घर के बाहर बैठे हुए थे। अचानक घर से धुआँ निकलने लगी और कुछ ही देर में आग की लपटे जोर पकड़ने लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे और सबसे पहले उसके दिव्यांग बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने के लिए गांव के लोग बाल्टी और अन्य सामान से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ लोग तेनुघाट और डीवीसी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ने कथारा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि आधा घंटा के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया। इस संबंध में लोचनी देवी ने बताया कि उसके बेटे की शादी होली के बाद होना तय था। इसीलिए घर पर नगद 6 लाख 50 हज़ार रुपये नगद और 4 लाख 50 हज़ार रुपए के आभूषण घर पर था। इसके अलावा शादी के लिए कपड़ा खरीद कर रखा था। इसके साथ ही घर के अन्य जो भी सामान थे सभी जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद डीवीसी का फायर ग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। लोचनी देवी स्वयं एक नया घर बन रहा है। वहां उसका काम देख रही थी। घटना के बाद परिवार के सदस्य काफी चिंतित है। घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया मुरली देवी, जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सांत्वना दी। यहां यही कहा जा सकता है कि घर को जला डाला घर के ही चिराग ने यानी बिजली जो घर को रौशन करती थी।

Related posts

फुसरो पटेल चौक में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

Manisha Kumari

केंदुआ : भाजपा केंदुआ मण्डल की बैठक में लिए अहम निर्णय

Manisha Kumari

पीएम के कार्यो पर लिखी गई पुस्तक भाजपा के वरीय नेताओं के बीच वितरित

News Desk

Leave a Comment