News Nation Bharat
झारखंडराज्य

यूएमएफ ने जरुरतमंद छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया इफ्तार किट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत एम.ए.क्यू. पब्लिक स्कूल रटारी में यूनाइटेड मिल्ली फोरम के द्वारा स्कूल के अत्यंत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच इफ्तार किट का वितरण किया गया। जिसमें आटा,चावल, दाल, चना, बेसन, चीनी, चाय पत्ती, सरसो का तेल, नमक, खजूर इत्यादि शामिल थे। किट का वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम, गणित के शिक्षक मो फिरोज अंसारी व उर्दू के शिक्षक कारी मोहम्मद शमीम साहब ने किया। मौके पर यूनाइटेड मिल्ली फोरम के जेनरल सेक्रेटरी अफजल अनीस ने कहा कि अल्लाह के रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने रमजान के महीने को शहरुल मुआसात कहा है जिसका अर्थ है सहायता, सहानुभूति और गमख्वारी, व सहनशीलता का महीना। यह इंसानों, अपने भाइयों और बहनों के साथ हमदर्दी और गमख्वारी का महीना है। विशेष रूप से यह आजीविका के दायरे में एक दूसरे को तंगियों महरूमियों, परेशानियों और विपत्तियों में शामिल होने एवं उनकी सहायता व सेवा करने का महीना है। इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि केवल इसी महीने में पुण्य के कार्य किए जाएं बल्कि यह वह प्रशिक्षण माह है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर इंसान वर्ष के शेष 11 महीने में भलाई और कल्याण के कार्य करता रहता है।

एम.ए۔क्यू۔ पब्लिक स्कूल के संचालनकर्ताओं व विशेषकर मरकजी अंजुमन के द्वारा विद्यालय में निर्धन छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देना यह वाकई काबिले तारीफ है। इसके लिए यूनाइटेड मिल्ली फोरम मरकजी अंजुमन के तमाम जिम्मेदारों और विद्यालय के संचालनकर्ताओं को मुबारकबाद देता है।

Related posts

सामाजिक न्याय के संरक्षक थे वीपी सिंह : गोविंद चौहान एडवोकेट

News Desk

वाराणसी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, बहराइच मामले को लेकर सरकार गंभीर, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Manisha Kumari

निरसा : मैथन-पंचेत डैम से छोड़ा जा रहा पानी बंद कराने बंगाल सरकार ने बनाया दबाव, सीमा सील

News Desk

Leave a Comment