News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चेंबर के गठन के बाद फसरो बाजार के विकास में तेजी आएगी : ओम प्रकाश अग्रवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

फसरो बाजार के दुकानदारों की एक बैठक फुसरो स्थित राजेंद्र स्मृति भवन के सभागार में प्रतिष्ठित व्यवसाई ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बेरमो चेंबर का गठन पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से आर उनेश को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्षीय भाषण में ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सचिव और कोषाध्यक्ष सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य का गठन जल्द से जल्द करें। बेरमो चेंबर का रजिस्ट्रेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से कराए और उसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराना है। कहा कि व्यवसाइयों के अंदर नेतृत्व भावना का भी विकास जरूरी है। जिससे भविष्य में चेंबर को मजबूती प्रदान कर उद्योग एवं व्यापार को सही तरीके से चला सके। कहा कि चेंबर के गठन के बाद फसरो बाजार के विकास में तेजी आएगी। नवमनोनीत अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि व्यापारियों के हित में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। कहा कि संगठन ही व्यापारियो की शक्ति है। व्यापारियों एक प्लेटफार्म के नीचे रहकर कार्य करते हुए अपनी शक्ति का एहसास शासन एवं प्रशासन को कराया सकता है।

ये भी पढ़ें : गोपालगंज : पंचायती के दौरान प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को उसके ही सामने मारा चाकू, पुलिस ने 24 घंटा के अंदर किया गिरफ्तार

इस अवसर पर रामावतार केजरीवाल, नेमीचंद गोयल, दिलीप गोयल, ओम प्रसाद अग्रवाल, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, मोहम्मद रियाज अंसारी, मोहमद रईस मिया, सूरज मित्तल,सुशांत राइका, भोला सोनी, प्रमोद अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, छित्तरमल अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, संतोष मित्तल, एखलाख खान, एस्तियाक अंसारी, मोहमद रफिक, कृष्ण प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, मुदस्सर हुसैन, पारसंजीत मुखर्जी, अंजन चैटर्जी, सुबोध कुमार सोनी, नवल किशोर, अमित कुमार वर्मा, आनंद कुमार सोनी, छित्तरमल बंसल, विक्रम कुमार, सूरज कुमार, आनंद कुमार सोनी, आनंद सोनी, अकीब जावेद, प्रवीण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, इश्तियाक हुसैन, लाला चांद ठाकुर, चंदन सोनी, चांद आलम, मुकुंद सोनी, विजय प्रजापति, टिंकू कुमार, रियाज अंसारी, टिंकू कुरेशी, अंकित प्रधान, विकाश सोनी, भीम शर्मा, अरविंद कुमार, श्याम कुमार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

गांव सभा की सुरक्षित भूमि से कब्जा हटवाये जाने की लगाई तहसील प्रशासन से गुहार

Manisha Kumari

29 घंटे तक रखा शव, रुपये जमा करने का बनाया दबाव

Manisha Kumari

कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा

News Desk

Leave a Comment