News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

ग्राम तारखेड़ी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पेटलावद : मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम तारखेड़ी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता की आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतू संदेश दिया गया। जनपद पंचायत पेटलावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतू समझाया गया। तारखेड़ी बाजार से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भगोरिया उत्सव के साथ ढ़ोल ढमाकों के साथ शामिल रहे। जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। आसपास के लगभग 1200 ग्रामीणों ने रैली मे लोक नृत्य करते हुए मतदाता जागरूकता का सदेश भी दिया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, एसडीओपी पेटलावद, सीईओ जनपद पंचायत पेटलावद, टीआई रायपुरिया, BRC पेटलावद, NRLM ब्लॉक प्रबंधक, सीडीपीओ पेटलावद, एसडीओ माही, एसडीओ पीएचई, जन अभियान परिषद, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्राम तारखेड़ी के निवासी, आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लगभग 1200 लोग उपस्थित रहे।

Related posts

सीआईएसएफ का अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

PRIYA SINGH

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ आरएसएम ने खोला मोर्चा, मांग न पूरी होने तक करेंगे विरोध

News Desk

बोकारो थर्मल : हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment