सीसीएल ढोरी एरिया ने रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
फुसरो शहर का परिभ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व मे जीएम कार्यालय से बेरमो प्रखंड कार्यालय तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरुकता नारे ” छोड़ के अपने सारे काम, पहले करें मतदान, आओ सब मिलकर गाएं, हम देने वोट जरूर जाएं, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ”लगाकर क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया।। मतदान करने एवं दूसरो को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली गई। मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सेन्ट्रल कॉलोनी ढ़ोरी स्थित आफिसर क्लब मे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास सौरभ कुमार भुवानिया, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा मतदाता देश के इस पर्व में शामिल हों, मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके लिए लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन, समेत सीसीएल के ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार व सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, बीएंडके के एसओपी राजीव कुमार व कार्मिक पदाघिकारी पी एन सिंह के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी सहित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी, अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो, डीएवी ढोरी विघालय के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए ।