News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्यस्पेशल रिपोर्ट

आसनसोल के कलाकार ने श्रृंगार के जादू से रामलला को जीवंत कर दिया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आसनसोल के कलाकार ने श्रृंगार के जादू से रामलला को जीवंत कर दिया। इस कलाकार की कलाकारी आपको कुछ ही देर में हैरान कर देगी। पहली नजर में ऐसा लगता है कि रामलला की मूर्ति को अयोध्या के शहर से बीचोबीच लाया गया है। मेकअप आर्टिस्ट रूबी कुंडू ने शहर स्थित एक स्टूडियो में बैठकर ऐसा काम किया है। उन्होंने एक बच्चे को रामलला की छवि में सजाया है। हालांकि, रामलला की मूर्ति बनाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, रिसर्च करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने रात में एक बच्चे को रामलला की मूर्ति के रूप में सजाया।

यहां अबीर डे को रामलला के मॉडल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आसनसोल के रहने वाले अबीर रामलला की पोशाक से बेहद खुश दिखे। वहीं शहर के लोग कलाकार की इस करतूत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Related posts

सब रजिस्ट्रार के खिलाफ गेट के सामने फर्जी बैनामें को लेकर किया गया प्रदर्शन

Manisha Kumari

रायबरेली : राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर करीब 45 करोड़ की लागत से बन रहे आडोटोरियम फेज 2 का होगा उद्घाटन

News Desk

दबंगों ने लाठियां से हमला कर तीन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

News Desk

Leave a Comment