News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आदर्श आचार संहिता को नजर रखते मनाई जाएगी होली का त्यौहार : माधवी मिश्रा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में बृहस्पतिवार को धनबाद उपायुक्त व पुलिस कप्तान के अध्यक्ष का में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिले के पुलिस कप्तान ने अपने संबोधन में कहा की शहर में बढ़ते बढ़ते क्राइम को कम करना और चोरी की घटनाएं लगातर बढ़ रही है। उसके रोकथाम कर विशेष चर्चा की गई। इस पर सभी थाने के थानेदार को विशेष हिदायत दी गई और अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर कहा गया। जिससे क्राइम और चोरी डकैती की घटनाओं पर लगाम कसा जा सके। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने यह भी चर्चा की गांव के वनस्पति शहर में चोरियां और डकैती कुछ ज्यादा ही होती है। क्योंकि शहर के लोग न्यूक्लियर फैमिली को ज्यादा बढ़ावा देते है और पड़ोसी से भी ज्यादा मेल मेलाओ नहीं रखते यही कारण है चोरी डकैती के।

उपायुक्त ने कहा चुनाव का पर्व है आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है, साथ ही साथ 144 भी लागू है। इस पर विशेष कर शहर में अमन शांति बना रहे और कुछ ही समय बाद होली का त्यौहार भी है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए तमाम उन बातों पर भी चर्चा हुई। जिससे जिला में शांति बनी रहे। खासकर त्यौहार के मौके पर प्रतिबंधित और नकली शराब पर अवैध कारोबार बढ़ जाता है। इस पर शिकंजा कसने को कहा गया और वैसे लोग जो प्रशासन को सूचना देते हैं। उन लोगों को भी हिदायत दी गई कि वह अपना व्यक्तिगत स्वार्थ के वजह से सूचना न दे। निस्वार्थ भाव से सूचना दे और जहां भी ऐसे अवैध शराब के ठिकाने चल रहे हैं उन्हें पकड़वाने में प्रशासन का सहायता करें और वैसे जितने भी असामाजिक तत्व हैं जिन्हें लगता है प्रशासन सिर्फ शो के लिए है उनका यह मानना गलत है, इसलिए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें यह जनता से अपील भी की।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जेल में योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन

Manisha Kumari

बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गोमिया अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया

Manisha Kumari

इंदौर : पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मस्जिद पर पथराव के बाद लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग

Manisha Kumari

Leave a Comment