News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का हुआ आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्थानीय विद्यालय अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में वार्षिक परीक्षाफल 2023 24 का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ वंदना सभा में विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा देवी, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा विद्यालय परीक्षा प्रमुख साधन चंद्र धर एवं आए हुवे अभिभावकों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चान कर किया गया। आए हुवे अतिथियों क परिचय प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा कराया गया।। इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य ने परीक्षा के मुख्य उद्देश्य और परिणामों के बारे में जानकारी दिए ओर बताया की संघर्ष ओर परिणाम दोनों का समायोजन होना जरूरी है। तभी सफलता हांथ लगती है। विद्या भारती के द्वारा संचालित इस विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ संस्कार ओर संस्कृति से संबंधित शिक्षा प्रदान किया जाता है।विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर कक्षा में कोई एक ही होता है जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है लेकिन विद्यालय के हर भैया बहनों में वो योग्यता है कि वह मेहनत कर सफलता हासिल कर सकते है, अर्थात वो आने वाले समय में प्रथम स्थान लाने कि क्षमता रखता है। परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख साधन चंद्र धर के द्वारा किया गया। प्रति कक्षा में प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान लाने वाले भैया बहनों को वंदना सभा में अंक पत्र ओर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में माध्यमिक ओर प्राथमिक कक्षाओं में सबसे अधिक अंक लाने वाले भैया बहनों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ इस सत्र में सबसे अधिक उपस्थिति वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया।

Related posts

सुप्रीम काेर्ट की डेडलाइन खत्म, काम पर नहीं लौटे जूनियर डाॅक्टर, आंदोलन जारी

News Desk

ग्रामीण कार्य विभाग :16 सहायक अभियंता का तबादला

News Desk

बोकारो थर्मल शाखा में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी वा एसबीआई शाखा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन

PRIYA SINGH

Leave a Comment