रायबरेली : ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में गुरुवार रात को एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दर्जनों ग्रामीणों ने बेल्ट, लाठियों और मुक्कों से युवक पर हमला बोला, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ बैठा। घटना का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पिटाई की भयावहता साफ झलक रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। गांव में रात के सन्नाटे के बीच कुछ ग्रामीणों को एक अजनबी व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। उन्हें लगा कि वह चोरी के इरादे से आया है।चोर-चोर के चिल्लाने पर भीड़ जुट गई। युवक को घेर लिया गया और बिना किसी पूछताछ के उसकी पिटाई कर दी गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई पर रह है कि दर्जनों ग्रामीण युवक को जमीन पर गिराकर बेल्टों से लाठी डंडों से मार रहे है। युवक चीखता-चिल्लाता रहा, दया की गुहार भी लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। पिटाई इतनी क्रूर थी कि युवक का शरीर खून से लथपथ हो गया। कुछ मिनटों में वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने उसके अधनग्न शव को उठाया और नजदीकी रेलवे लाइन की पटरी के पास फेंक दिया, ताकि घटना को हादसा दिखाया जा सके।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के पास खून से सना शव मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत ऊंचाहार कोतवाली को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की हालत देखकर सन्न रह गई। प्रारंभिक जांच में पिटाई के निशान साफ दिखे—सिर पर गहरी चोटें, छाती पर बेल्ट के निशान और पूरे शरीर पर नीले-काले दाग। फॉरेंसिक टीम ने साइट का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पिटाई इस क्रूरता से की गई है वीडियो में युवक चिल्लाता नजर आ रहा है कि मैं निर्दोष हूं लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ग्रामीण वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है ।
रायबरेली ऊंचाहार पुलिस का कहना है
रायबरेली ऊंचाहार पुलिस का कहना है कि चोर समझ कर युवक की पीट पीट कर हत्या का मामला में एक वीडियो वायरल हो रहा है 2 सितम्बर को थाना ऊंचाहार क्षेत्रांतर्गत ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्त हरिओम पुत्र गंगादीन (उम्र करीब 38 वर्ष) निवासी तरावती का पुरवा कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के रुप में हुयी। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। सोशल मीडिया पर मारपीट की वायरल वीडियो के आधार पर थाना ऊंचाहार पर मु0अ0सं0 389/2025 धारा 105 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मारपीट करने वाले 06 युवको को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
सूत्रों के हवाले से
सूत्रों के हवाले से पता चला कि यह व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला है और कुछ दिमाग से कमजोर था इसलिए यह रायबरेली अपनी पत्नी से मिलने आया था बताया जा रहा है कि इसकी पत्नी एनटीपीसी के ऊंचाहार में पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मचारी है और यह रास्ता भटक गया था और गांव वालों ने इसे चोर समझ कर इसकी जमकर पिटाई कर दी है जिससे इसकी मौत हो गई।क्योंकि लगातार ड्रोन जैसे मामले देखे जा रहे थे और चोरों की हलचल भी आसपास के गांव में दिखाई पड़ रही है इसी कारण यह बड़ी घटना हुई है।