Acharya Pramod Krishnan Said : सहारनपुर में रविवार को आचार्य प्रमोद कृष्णन का शेखपुरा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज देश का सौभाग्य है कि सरदार पटेल के बाद भारत को नरेंद्र मोदी जैसा राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री और अमित शाह जैसा सशक्त गृह मंत्री मिला है। दोनों की मजबूत रणनीति के कारण भारत नक्सलवाद और आतंकवाद से धीरे-धीरे मुक्त हो रहा है।
आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को नक्सलवाद, आतंकवाद और महुआ (भ्रष्टाचार) से मुक्त करने के प्रयास में जुटे हैं, जबकि विपक्ष को इस बात से कष्ट है कि देश इन बुराइयों से बाहर निकल रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद ने इस देश को गहरे घाव दिए हैं, अनेक बड़े नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। लेकिन अब वह समय दूर नहीं जब भारत पूरी तरह आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त होगा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति जातिवाद की नींव पर टिकी है, लेकिन अब देश की जनता जातिवाद से ऊपर उठ चुकी है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विकास मुद्दा बनेगा। जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मजबूत समर्थन देगी। वहीं कांग्रेस और राजद का गठबंधन अंदरूनी मतभेदों से ग्रस्त है, कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करना चाहती, जबकि लालू यादव की पार्टी कांग्रेस को बिहार से खत्म करना चाहती है।
मोईया मित्रा को लेकर टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी नेतृत्व के निर्णय पर निर्भर करता है। कई बार कांग्रेस में असंतुष्ट नेता अन्य दलों में चले जाते हैं, पर इसका कोई बड़ा अर्थ नहीं है। पूरा देश आज नरेंद्र मोदी के साथ है।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान समर्थित हमले में क्रिकेटरों की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया। और कहा ,पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चलाता है। वह कुत्ते की दुम है, जो कभी सुधर नहीं सकता। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
आचार्य ने कहा कि “पाकिस्तान के साथ किसी भी देश का संबंध रखना अब खतरे से खाली नहीं है। भारत आज आत्मनिर्भर, सशक्त और निर्णायक नेतृत्व वाला देश बन चुका है।