Fatehpur : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने शुक्रवार को अचानक फतेहपुर जिले का दौरा किया और बीते दिनों कथित तौर पर अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर चुके लेखपाल सुधीर कुमार कोरी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव, वोटर लिस्ट में हेरफेर और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय के वोट काटने की सुनियोजित साजिश करार दिया।
अखिलेश यादव ने परिजनों से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की और गहरे दुख के साथ कहा, “जिस परिवार से मैं आज मिला, वो बहुत दुख में है। सुधीर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे थे, लेकिन अचानक वरिष्ठ अधिकारियों ने इतना दबाव डाला कि उनकी जान चली गई। सस्पेंशन की चिट्ठी दिखाकर धमकाया गया, मानसिक रूप से तोड़ दिया गया। मां ने बेटा खोया, बहन ने भाई खोया… वो भाई जिसकी शादी बहुत जल्द होने वाली थी।”

बीएलओ पर दबाव, 99.45% फॉर्म बांटने का झूठा दावा
अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों को काम करने का समय तक नहीं दे रही। खासकर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) पर इतना दबाव बनाया जा रहा है कि फॉर्म घर-घर तक पहुंचे या नहीं, पता नहीं, लेकिन कंप्यूटर में 99.45% फॉर्म बांटने का आंकड़ा दिखा दिया जा रहा है। उन्होंने इसे विपक्षी बूथों से वोट काटने की रणनीति बताया और कहा, “यह PDA – पिछड़ा, दलित, मुसलमान, आदिवासी और आधी आबादी – के वोट काटने की तैयारी है। अच्छे अगड़े, सेक्युलर, सोशलिस्ट, निष्पक्ष और डेमोक्रेटिक विचार वाले लोगों के वोट भी काटे जा रहे हैं। यह सिर्फ यूपी में नहीं, पूरे देश में हो रहा है।”
सनातन के रक्षक झूठ का सहारा ले रहे: अखिलेश
योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “खुद को सनातन धर्म का रक्षक बताने वाले लोग झूठ का सहारा ले रहे हैं। IAS, IPS, SDM क्यों बनते हैं? जनता की सेवा करने के लिए या सत्ता की सेवा करने के लिए? सरकार को घेरना हमारी रणनीति रहेगी।”
सपा ने दी 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद
समाजवादी पार्टी की ओर से मृतक लेखपाल के परिवार को 2 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई। अखिलेश ने आश्वासन दिया कि परिवार जो भी तहरीर देगा, पार्टी कानूनी और हर संभव मदद करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा क्योंकि आरोपी अधिकारी “भाजपा के संदिग्ध संरक्षण” में हैं।
दलित-पिछड़े-अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा प्रताड़ित
अखिलेश ने कहा कि आंकड़े गवाह हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अन्याय दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहा है। अगर कोई पत्रकार सच लिख दे तो उस पर भी FIR ठोक दी जाती है।
बिहार में तेजस्वी को हराया गया, यूपी उपचुनाव में रिवॉल्वर तानकर वोट डलवाए
बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, “तेजस्वी यादव हारे नहीं, उन्हें हराया गया। पॉपुलर वोट उनके पास था।” यूपी के हालिया उपचुनावों पर बड़ा आरोप लगाते हुए बोले, “वोट डालने जा रहे लोगों पर रिवॉल्वर तानी गई, सीसीटीवी फुटेज हटा दी गई क्योंकि पुलिस से वोट डलवाए गए। चुनाव आयोग फुटेज देने से बच रहा है क्योंकि उसमें वोट लूट के साफ सबूत हैं।”
जनता ने लोकसभा उपचुनाव में सपा को जिताया, 90% आबादी चाहती है समाजवाद-सेक्युलरिज्म बचे
अखिलेश ने हालिया लोकसभा उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए जनता का आभार जताया और कहा, “देश की 90% आबादी लोकतंत्र, समाजवाद और सेक्युलरिज्म को बचाकर देश को खुशहाली की राह पर ले जाना चाहती है।”
इस मौके पर सपा के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिलेश का यह दौरा 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की PDA रणनीति को और मजबूत करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।










