Bahraich News : महिला पर धारदार हथियार से हमला, पिता ने चाचा व पड़ोसी पर हमले का लगाया आरोप  

बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में परिवारिक विवाद में घर के सामने बैठी एक युवती पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गई । परिजन उसे इलाज के लिए लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालजे रेफर कर दिया गया है।

घायल युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके चाचा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर के रहने वाले नंदकिशोर की पुत्री पूनम 20 वर्ष  कुछ दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई थी । शनिवार की शाम जब वो घर के सामने बैठी हुई थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया । चीख सुनकर जब तक परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचते दोनो भाग गए ।

घटना की जानकारी पर कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है । घायल युवती के पिता ने पुरानी रंजिश को लेकर युवती के चाचा देवकी व उसके दोस्त राम मिलन पर हमला करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी कैसरगंज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment