Bareilly Violence : बरेली बवाल पर CM योगी का बयान , भूल गया कि यूपी में किसका शासन है

“I Love Muhammad” : बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान “आई लव मोहम्मद” के नारे से जुड़े प्रदर्शन हिंसा में बदल गए, जिसके बाद पथराव तोड़फोड़ और पुलिस पर गोलीबारी की गई। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि राज्य में अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरेली में हालिया उपद्रव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि कुछ लोग भूल गए थे कि राज्य में किसका शासन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने चेतावनी दी कि उपद्रवियों को ऐसा सबक दिया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी दंगा करना भूल जाएँगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को “उन भाषा में समझाया जाएगा जिसे वे समझते हों।”

प्रशासन ने भीड़-प्रबंधन और सुरक्षा कड़ाई के आदेश दिए हैं। बरेली सहित कई स्थानों पर गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि त्योहारों के दौरान शांति और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Other Latest News

Leave a Comment