बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बेरमो प्रखण्ड की सभी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षक के साथ बेरमो प्रखण्ड के सभागार में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आंगनवाड़ी केंद्र संचालन के संदर्भ में समीक्षा की गई। साथ ही सभी सेविकाओं को निदेश दिया गया कि अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी बरते। नियमित रूप से केंद्र का संचालन करें।
विशेष रूप से पोषण ट्रैकर के विभिन्न आयामों यथा एफआरएस ईकेयाईसी आधार सत्यापन से सम्बंधित कार्यो को शत प्रतिशत पूर्ण करें, किसी भी परिस्थिति में लापरवाही के कारण कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित होते है तो सम्बंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। सभी महिला पर्यवेक्षक को प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्तिथि बनाने का निदेश दिया गया।

मौके पर महिला पर्यवेक्षक मुक्ति कुमारी, कुमारी सुमित्रा, रेखा कुमारी, सांख्यिकी सहायक गीता कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव कुमार, एवं सेविकाएँ सोनी देवी, बेला देवी, सिताबो कुमारी, सुनीता देवी, सबिता देवी, ललिता देवी, सुनीता टुडू के साथ सैकड़ो सेविकाएँ उपस्थित रहे।










