विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

रिपोर्ट : जगदीश कुमार

हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत कोनार डेम के DVC कॉलोनी में DVC सी एस आर कोनार डेम और एन जी ओ एक कदम न्यास द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ DVC वरीय प्रबंधक गोपाल महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि वह DVC अन्तर्गत ग्रामवासियों को हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनेको योजनाएं चलाई जाएगी। जिसमे महिलाओं को एक कदम न्यास की ओर से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के उद्घाटन में मुख्य रूप से चिकित्सा प्रभारी डॉ बी एन मंडल, सी एस आर प्रबंधक सुनील कुमार, रवि रंजन प्रसाद, अशोक कपूर, टेकलाल महतो, सतेंद्र कुमार एक कदम न्यास की संस्थापक शर्मिला कुमारी, मेंबर लक्ष्मी देवी, ट्रेनर प्रमिला कुमारी, अमोद प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति उपस्थित हुए।

Other Latest News

Leave a Comment