Bharat Sleeper Service : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले में मालदा रेलवे स्टेशन की पटरियों पर एक भारत स्लीपर कोच (Bharat Sleeper Coach) फंसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-गुवाहाटी में इसका उद्घाटन किया।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बनी यह ट्रेन 180 km प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। इसमें करीब 823 यात्री सफर कर सकते हैं।

यात्रियों को आरामदायक बेड, ऑटोमैटिक दरवाजे, कर्ब प्रोटेक्शन सिस्टम, CCTV और सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बंद भारत स्लीपर कोच में कोई वेटिंग लिस्ट या QRC नहीं होगा या यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट मिलेगा। ये सर्विस न्यू जलपाईगुड़ी को नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली से और अलीपुरद्वार को SMVT बेंगलुरु और मुंबई (पानवेल) से जोड़ेंगी।










