Bishop Hartman Academy : बिशप हार्टमैन एकाडेमी ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया अपना 23 वां वार्षिकोत्सव

Bishop Hartman Academy : दिनांक 19 दिसंबर दिन मंगलवार को रांची के आरा गेट महीलौंग स्थित बिशप हार्टमैन एकाडेमी स्कूल (Bishop Hartman Academy School) ने अपना 23 वां वार्षिक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। पुरातन युग से नवयुग विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में संस्कृति प्रतिभा और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया गया।

जिसने सभी उपस्थित लोगों पर अमिट छाप छोड़ी। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि फादर मार्शल दयासागर बारला, सम्मानित अतिथि फादर रेजीनल्ड फर्टर्डो, स्कूल मैनेजर फादर बेसिल रौंदा, फादर मुक्ति एवं अन्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस खास अवसर की शोभा बढ़ाई और उनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया और विद्यालय प्रधानाचार्य फादर ऑसवाल्ड मढ़ता एवं सहायक प्रधानाचार्य, फादर ज्योति प्रकाश द्वारा उन्हें पुष्पों के गुलदस्ते भेंट किए गए तथा हार्दिक स्वागत व्यक्त किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment