BJP MLA Loses Cool in Bengal: थाने के अंदर भाजपा विधायक का गुस्सा फूटा, पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल

BJP MLA Loses Cool in Bengal: पश्चिम बंगाल में थाने के अंदर भाजपा विधायक का गुस्सा फूटा, पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो वायरल

BJP MLA Loses Cool in Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया जिले (Purulia District) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में सत्तारूढ़ दल के एक विधायक अपने ही पार्टी कार्यकर्ता पर हाथ उठा रहे हैं — वो भी थाने के अंदर और बाहर दोनों जगह। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, देखते ही देखते वायरल हो गया और अब इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर क्या वजह थी कि एक जनप्रतिनिधि को पुलिस थाने में इस तरह का व्यवहार करना पड़ा? क्या मामला व्यक्तिगत था या किसी बड़े विवाद से जुड़ा है? चलिए जानते हैं पूरी खबर और इस विवाद की असल वजह।

वीडियो वायरल, भाजपा विधायक पर लगा आरोप

घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया जिले की है, जहां भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को भाजपा कार्यकर्ता सूरज शर्मा की पिटाई करते और अभद्र भाषा में बात करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पुरुलिया टाउन थाने के अंदर और बाहर दोनों जगह हुआ। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और विपक्षी दलों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। लोगों का कहना है कि यह किसी जनप्रतिनिधि के आचरण के अनुरूप नहीं है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता सूरज शर्मा के समर्थकों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विधायक का दावा और घटनाक्रम का विवरण

भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी (Sudip Mukherjee) ने इस वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत बताया है। उनका कहना है कि कार्यकर्ता सूरज शर्मा उनके नाम पर गाड़ियों से पैसे वसूल कर रहा था। वैन चालकों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद विधायक थाने पहुंचे और कानूनी दस्तावेज देखने के बाद ज़ब्त की गई गाड़ियों को छोड़ने का निर्देश दिया। तभी सूरज शर्मा वहां पहुंच गया और विधायक से उलझ गया। इसी दौरान झड़प हुई और मामला बिगड़ गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी को नहीं पीटा बल्कि खुद पर हुए हमले से बचाव किया। हालांकि, वीडियो में जो दृश्य दिख रहा है उसने उनके बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विपक्ष का हमला और सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने भाजपा विधायक पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब भाजपा विधायकों को केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र सुरक्षा कर्मी दिए गए हैं, तो सवाल उठता है कि आखिर थाने के भीतर एक सामान्य कार्यकर्ता सुरक्षा घेराबंदी के बीच विधायक पर हमला कैसे कर सकता है? विपक्ष का दावा है कि यह वीडियो खुद भाजपा की अंदरूनी कलह और अनुशासनहीनता को उजागर करता है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। उधर, भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि विधायक दोषी पाए जाते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment