1.दूसरी बेटी शक्ति का स्वरूप : लिंडसे बार्न
2.दूसरी बेटी होने पर रोटरी देगा बेबी किट
रोटरी क्लब चास द्वारा चंदनक्यारी प्रखंड के चंद्रा स्थित चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोतर अवधि के दौरान मां को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। डिंपल ने कहा की स्वस्थ्य है मां ही स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है। डॉ अनुपमा वर्मा ने कहा की मातृ स्वास्थ्य में सुधार एक सतत् प्रक्रिया है। डॉ वर्मा ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य में सुधार करके ही मातृ मृत्यु दर और गंभीर बीमारियों को कम किया जा सकता है। डॉ परिंदा ने कार्यक्रम में अच्छे पोषण के महत्व को समझाया।


इस अवसर पर डॉ सुमन ने कहा की स्वस्थ्य परिवार के लिए मां का स्वस्थ्य होना बेहद जरूरी है। चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र की संचालक लिंडसे बार्न ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मृत्यु दर को कम करने हेतु हमें ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास करने होंगे। श्रीमती लिंडसे ने कहा की दूसरी बेटी के जन्म होने पर चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र मां के साथ खुशियां बांटेगा। लिंडसे बार्न ने रोटरी द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की।

इस अवसर पर रोटरी ने डॉ सुमन और पूनम अग्रवाल के सौजन्य से दूसरी बेटी होने पर उसके लिए बेबी किट एवं गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर की मशीन, स्टैथोस्कोप, वजन करने की मशीन तथा अन्य कई उपकरण स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करायें गए। इस अवसर पर संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, कुमार अमरदीप, धनेश बंका, मंजीत सिंह, चनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, शैल रस्तोगी, पूजा बैद, लावण्या रस्तोगी आदि उपस्थित थे।