पंचतत्व में विलीन हुए बीएसएफ जवान चंद्रशेखर कुमार, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, गूंजे अमर रहे के नारे

सिदरी : शहपुरा गुरुद्वारा निवासी एवं बीज भंडार संचालक डी.एन. सिंह के पुत्र, बीएसएफ जवान चंद्रेश्वर कुमार (34 वर्ष) का सोमवार शाम निधन हो गया। बुधबार शाम जब उनका पार्थिव शरीर शहरपुरा आवास पहुंचा तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों की चीख-पुकार और गमगीन माहौल ने सभी को भावुक कर दिया।

चंद्रेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के जलालाबाद बीएसएफ कैंप में हेड कांस्टेबल सह इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात थे। बीते 12 सितंबर को ड्यूटी के दौरान डीजल जेनरेटर में ऑयल डालते समय एमसीबी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल बीएसएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह लगातार वेंटिलेटर पर थे। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

मंगलवार को सिंदरी शहरपुरा हटिया मार्केट होते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “चंद्रेश्वर कुमार अमर रहें”, “जब तक सूरज-चांद रहेगा, चंद्रेश्वर तेरा नाम रहेगा” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

डोमगढ़ घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बलियापुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे

चंद्रेश्वर की शहादत पर पूरा सिंदरी गर्व महसूस कर रहा है और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

Other Latest News

Leave a Comment