11 सितंबर को CISF ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की मानसिक स्वास्थ्य इकाई Mpower के साथ मानसिक स्वास्थ्य पहल प्रोजेक्ट मन के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) को तीन साल के लिए नवीनीकृत किया। यह पहल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और CISF कर्मियों व उनके परिवारों को परामर्श सेवाएँ प्रदान करने हेतु की गई थी।
पिछले वर्ष, इस कार्यक्रम से 75,000 से अधिक लाभार्थियों को सहायता मिली, जिससे आत्महत्या दर में गिरावट दर्ज की गई। वर्तमान में 13 सेक्टरों में 23 परामर्शदाता सेवाएँ दे रहे हैं, जिन्हें अब बढ़ाकर 30 किया जाएगा, और सेवाओं का विस्तार 21 शहरों तक किया जाएगा, जिनमें पटना, अहमदाबाद, प्रयागराज, भोपाल/इंदौर, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर, कोचीन आदि शामिल हैं।

प्रमुख लाभ
• मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक सोच में कमी
• समय पर सहायता प्राप्त करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा
• भावनात्मक मजबूती में वृद्धि
• दूरस्थ क्षेत्रों तक सेवाओं की पहुँच
• मानसिक थकान और अनुपस्थिति में कमी
CISF महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि यह पहल बल की मानसिक दृढ़ता बनाए रखने में सहायक है। नीरजा बिड़ला, संस्थापक, Mpower, ने इसे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।










