Major Action On Chaibasa Incident : HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में CM हेमंत सोरेन ने सिविल सर्जन समेत कई अधिकारी को निलंबित करने का दिया निर्देश

Major Action On Chaibasa Incident : झारखंड के चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की खबर सामने आने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस गंभीर लापरवाही पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अमानवीय घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी और सभी संक्रमित बच्चों का पूरा इलाज सरकार के खर्चे पर कराया जाएगा।

राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा और जिम्मेदार प्रशासनिक तंत्र की साख पर सवाल खड़ा करने वाले इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Other Latest News

Leave a Comment