Delhi Rohini Encounter : आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़, पैर में मारी गोली

Delhi Rohini Encounter : मेरठ के चर्चित आदिल हत्याकांड में मुख्य आरोपी हमज़ा दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी हमज़ा के पैर में पुलिस की गोली लगी है। ये मुठभेड़ दिल्ली क्राइम ब्रान्च और हत्यारोपी हमज़ा के दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 में हुई है। पुलिस ने घायलावस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है ।

आरोपी हमज़ा पर मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में आदिल की हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद आरोपी हमज़ा ने अपने दोस्त जुलकमर के साथ आदिल को गोली मारते है एक वीडियो भी बनाया और उसके बाद बाइक से फरार हो गए। दोस्त जुलकमर को मेरठ पुलिस पहले ही हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने हमज़ा के पास से पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। हमज़ा पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हत्या करने के बाद से ही हमज़ा दिल्ली में छुपा हुआ था

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हमजा रोहिणी सेक्टर 36 के पास आने वाला है टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और जैसे ही पुलिस को हमजा आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की इसके बाद हमजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग की जिसमें हमजा के पैर में गोली लगी इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, और उसको नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया है जहा उसका इलाज जारी है।

Other Latest News

Leave a Comment