Kartik Purnima : शनिवार को तहसील सभागार डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में फरियादियों की फरियाद सुनी गई जहां पर कुल मिलाकर पहुंची 21 शिकायतों में से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया जहां पर राजस्व से जुड़ी ज्यादातर शिकायतें बनी रही फरियाद लेकर पहुंची पूरे भवानीदीन गांव की रहने वाली पीड़ित महिला राजवती ने बताया कि उनके द्वारा लिया गया बैनामे पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है जबकि दाखिल खारिज हो चुका और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जाकर उक्त समस्या से रूबरू भी है लेकिन राजस्व विभाग कब्जा दिलाने में सामर्थ जूटा नहीं पा रहा वहीं दूसरी शिकायत पर नजर डाला जाए तो जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने भीमगंज शिवपूरी मार्ग को लेकर जिलाधिकारी महोदय से मांग की मेला के दृष्टिगत रोड का मरम्तिकरण कराया जाए तथा उप जिलाधिकारी अभिषेक वर्मा से वार्ता करते हुए जिला पंचायत सदस्य ने उक्त समस्या बताइए।
इस दौरान एसडीएम अभिषेक वर्मा ने जिला पंचायत अधिकारी को बुलाना चाहा लेकिन वहां पर जिला पंचायतअधिकारी की उपस्थिति नहीं रही वही व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर बाईपास बनवाए जाने की मांग की दूसरी ओर राजस्व से जुड़ी एक शिकायत पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कानून गो बृजेश सिंह को कर्तव्य निर्वहन पर शिथिलता बरतने को लेकर फटकार लगाई तथा घुरुवारा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पाल व समस्त ग्रामीणों ने बाज़ार मार्ग पर जल भरा व नाली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की तथा बताया कि कई बार शिकायत करने पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं है उधर 4 से 5 नवंबर तक लगने वाले राज्यस्तरीय कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मेले को सफल बनाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया।

बैठक में डीएम ने अधूरे पड़े कार्यो को लेकर दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए और पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिला अधिकारी की उम्मीद पर पानी तब फेर दिया जब डीएम ने कहा कई जगह से शिकायतें आ रही है कि पैचिंग कार्य अभी पूरा नहीं हो सका, सड़क किनारे झाड़ियां भी अभी नजर आ रही है हालांकि जिला अधिकारी को उम्मीद थी कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा एक तारीख से पहले कार्य पूरा कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ वहीं जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह और अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की मेला क्षेत्र में लगी हुई व्यवस्था में हुई खराबी को तत्काल 15 मिनट के अंदर रिपेयरिंग कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए तो वही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा मेला क्षेत्र में आपत्तिजनक भाषण व अश्लील गाना व हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पिछले वर्ष हुई फतेहपुर की तरफ महिला की डूबने की घटना की पुनरावृत्ति दोहराने ना पाए इसको लेकर पुलिसिया दल पूरी जिम्मेदारी से पेश आएगा और छेड़खानी चैन स्नैकिंग घटना पर पुलिस बारीकी से नजर रखेगी तथा मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मारपीट ना करें।
किसी भी समस्या पर श्रद्धालु पुलिस से संपर्क करें तथा पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारीयो को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में लगे सभी पुलिसकर्मी को यह स्पष्ट होना चाहिए कि उसकी तैनाती मेला क्षेत्र में किस कृत के लिए की गई है और उसका काम क्या है यह पता होना चाहिए तथा आए हुए श्रद्धालुओं के साथ मेला क्षेत्र में लगा हर कर्मचारी मानवीय व्यवहार के साथ पेश आए मेला क्षेत्र डलमऊ में स्नान घाटों पर 80 नाव और गोताखोर तैनात किए गए हैं तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है जिसमें 7 सेक्टर बनाए गए हैं प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी तथा प्रत्येक सेक्टर में एक क्षेत्राधिकारी की तैनाती की गई है और नगर पंचायत के द्वारा डलमऊ के कोने-कोने में भगवा कलर के श्री राम के झंडे खभों में लगाए गए और कस्बे के अंदर लाइट की व्यवस्था से भव्य नजारा देखने को मिलेगा डीएम एसपी ने गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, सीएमओ डॉक्टर अमीन चंद्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ सौम्य सौल सिंह, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक वर्मा, एसडीएम फरीद अहमद, अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल, क्षेत्रीय लेखपाल हरिओम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।










