Raebareli News : डीएम हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तहसील डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उनके सामने राजस्व,पुलिस, विकास, नलकूप, सिचाई, पूर्ति विभाग आदि सहित कुल 21 शिकायतें आयीं। जिनमें से दो शिकायत का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। अवशेष प्रकरण को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सक्रियता बरती जाए और अगर कोई विवादित शिकायत है तो पुलिस प्रशासनिक संयुक्त टीम मौके पर भेज कर उस समस्या की जांच कर उसका समाधान कराया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, सीओ डलमऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीएमओ नवीन चंद्रा, पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार मंजरी, जिला स्तरीय अधिकारी व तहसील प्रशासन के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

डलमऊ मेले की तैयारियों की डीएम -एसपी ने की समीक्षा, दिए निर्देश
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध डलमऊ मेले की तैयारियो की समीक्षा डलमऊ तहसील में की। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले से संबंधित जो भी दिशा निर्देश अभी तक दिए गए हैं वह हर हाल में पूरा करा लिया जाए। जो भी कमियां रह गई है मेला शुरू होने से पहले उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया की सड़कों की मरम्मत और उसकी सफाई नियमित रूप से की जाए। वन विभाग को निर्देश दिया की मेले के आसपास जो भी झाड़ियां हैं उनकी कटाई छटाई करा ली जाए और गंगा आरती के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए, पशु विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मेले में आने वाली बैलगाड़ी पशुओं के लिए चारा पानी और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर कर ली जाए। संबंधित विभाग अपने-अपने गेस्ट हाउस की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ले। जिन भी गोताखोरों की ड्यूटी लगाई जाए, उनका भुगतान समय से किया जाए। मेले में शौचालय, पेयजल, चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था ठीक करा लें। राजा डल किले की सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
एसपी डॉ यशवीर सिंह ने निर्देश दिया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिन सेक्टरों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने-अपने स्थानो पर पूरी सक्रियता से ड्यूटी करेंगे। भीड़ को नियंत्रित करते समय श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं होनी चाहिए। महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एंटी रोमियो टीम हर समय सक्रिय रहेगी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गीत-संगीत पूरी तरह वर्जित रहेंगे। गंगा आरती व स्नान के दौरान नावों, बैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था पहले ही करा ली जाए। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि शॉर्ट सर्किट की संभावना को रोकने लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। बैठक के उपरांत डीएम-एसपी ने डलमऊ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने घाट के समतलीकरण व सभी तैयारियां पहले से ही करा लेने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम (वि/रा) अमृता सिंह, एडीएम न्यायिक विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़, प्रभारी डीएफओ मयंक अग्रवाल, पीडी सतीश मिश्रा, एसडीएम चंद्रभान गौतम, एसडीएम सचिन यादव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, एसडीएम सत्येंद्र सिंह तहसीलदार मंजरी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।










