Vigilance Awareness Week 2025 : सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Vigilance Awareness Week 2025 : शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र के सम्मेलन कक्ष में निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

वही दोनों ही प्रतियोगिताओं में डीवीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं का संचालन सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबूब उल हक के समन्वय से किया गया।

क्विज प्रतियोगिता के क्विज मेकर के रूप में दीनानाथ शर्मा तथा स्कोर एवं सहायक के रूप में अरधा बसु एवं शाहिद इकराम ने दायित्व निभाया।

प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया, जिनके नाम थे — सत्य, धैर्य, न्याय, त्याग, शक्ति एवं कर्म।

इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में सतर्कता, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के प्रति जागरूकता को और अधिक सशक्त बनाना था।

Other Latest News

Leave a Comment