New Satyam Academy में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का प्रथम दिवस—जोश, अनुशासन और खेल भावना का उत्सव

चंदौसी : न्यू सत्यम एकेडमी (New Satyam Academy) रामबाग रोड, कैथल गेट, चंदौसी (Chandausi) में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (Annual Sports Meet) के प्रथम दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के समक्ष आज की मुख्य अतिथि D.S.O. प्रमिला भारती, विद्यालय की प्रबन्धक नमिता चौधरी, प्रधानाचार्य एस. सी. गंगवार, उप प्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, जिससे पूरे आयोजन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के हेड बॉय द्वारा मशाल प्रज्वलन कर सभी विद्यार्थियों को खेल भावना, अनुशासन और एकता का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।

स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न आउटडोर एवं इनडोर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मैदान पर खो-खो, कबड्डी, रग्बी, सॉफ्टबॉल और रिले रेस जैसे खेलों में बच्चों ने अद्भुत फुर्ती, साहस और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की तेजी, संतुलन और तकनीक दर्शकों को आकर्षित करती रही।

इसके साथ-साथ लूडो, कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों में विद्यार्थियों ने एकाग्रता, धैर्य और रणनीतिक सोच का बेहतरीन परिचय दिया। प्रत्येक मुकाबले में खेल भावना और आपसी सहयोग स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र गंगवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाते हैं तथा जीवन में सफलता की राह प्रशस्त करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक महोदया नमिता चौधरी, सत्यम चौधरी, प्रधानाचार्य एस.सी. गंगवार, उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं — श्वेता मनचंदा, स्नेहा, निशि, यशिका, अंशिका, मनु, आकांक्षा, दिव्यांशी, काजल, हिना, आयुषी, आरती, मीमांसा, मेधा, गुंजन, राखी, ऋतु, रूबी, सपना, कमलेश, अनन्या, चंचल, विदुषी, गीता, कीर्ति, कोमल, जयगोपाल, विशाल, विषयपाल, अभय, दामोदर, मुजम्मिल, नियाज़, देवरिषि, विशेष, गौरव आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Other Latest News

Leave a Comment