Football Champion Tournament : आजाद क्लब गोमिया बनाम एस टी ब्रदर्स धनबाद के बीच 12 अक्टूबर को फाइनल मैच

Football Champion Tournament : कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत तेलोडीह पंचायत में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह के तत्वाधान में फुटबॉल चैंपियन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रो से 16 टीमों ने भाग लिया है। इसमें आजाद क्लब गोमिया शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाया।

फाइनल मैच 12 अक्टूबर को आजाद क्लब गोमिया बनाम एस टी ब्रदर्स धनबाद के बीच खेला जायेगा। आजाद क्लब गोमिया के कोच मंटू पासवान ने बताया कि आजाद क्लब के फुटबॉल खिलाड़ियों को काफी बेहतरीन अभ्यास कराया गया है।

कोडरमा में आगामी 12 नवंबर को खेले जाने वाला फाइनल मैच काफी संघर्षशील और रोमांचक होगा। निश्चित रूप से आजाद क्लब गोमिया शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। गोमिया मुखिया बलराम रजक ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी है।

Other Latest News

Leave a Comment