Gharaunda Competition 2025 : समर्पण संस्था द्वारा “घरौंदा” प्रतियोगिता ( Gharaunda Competition ) का कार्यक्रम आज इंडियन पब्लिक स्कूल करकेन्द के विद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनके कला के प्रति प्रोत्साहित करना है। समर्पण संस्था द्वारा “घरौंदा” प्रतियोगिता ( Gharaunda Competition ) जैसे कार्यक्रम को करना बहुत ही सराहनीय और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जानेवाला प्रयास साबित हो रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के माननीय लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ने अपना बहुमूल्य वक्त निकाल कर विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित “घरौंदों” को देखा और उन्हें आशीर्वाद तथा उत्साहवर्धन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

सर्वप्रथम विधायक जी को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आपको बताते चलें कि समर्पण संस्था द्वारा इस प्रकार के और भी सामाजिक कार्य संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष अतिथि गोविंदा राऊत(पार्षद प्रतिनिधि), विजय कुमार शर्मा(अध्यक्ष), विकास पाठक (सचिव), बबलू चौधरी (कोषाध्यक्ष), वेदप्रकाश दुबे, लवकुश सरोज, संतोष बढ़ई समेत संस्था के अनेकों कार्यकर्ता और अभिभावक मौजूद रहे।