गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद हंगामा, शव रखकर किया रोड जाम

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड चौकी के सामने शनिवार (27 सितंबर 2025) को एक सड़क दुर्घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक युवक अंश कनौजिया (उम्र लगभग 20-25 वर्ष) की देर रात बाइक दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दो दोस्त उन्हें जरा भी खरोंच नहीं है, जबकि अंश की मौत हो गई और बाकी दोनों दोस्तों को सिर्फ मामूली चोटें आईं।

परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को दुर्घटना बताकर दबाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने सवाल उठाया कि जिस बाइक पर तीनों युवक सवार थे, उसमें जरा भी खरोंच नहीं है, जबकि अंश की मौत हो गई और बाकी दोनों दोस्तों को सिर्फ मामूली चोटें आईं।

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को हटवाकर सड़क जाम खुलवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

Other Latest News

Leave a Comment