गोविंदपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: भूसी लदे ट्रक से 9,000 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद

धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भूसी लदे ट्रक से 9,000 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया है। बरामद कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

इस बरामदगी की जानकारी डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है और पुलिस लगातार अवैध कारोबार पर नजर बनाए हुए है।

हालांकि, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ट्रक को दो दिन पहले ही जब्त कर लिया गया था, लेकिन बरामदगी की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देर से दी गई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Other Latest News

Leave a Comment