National Unity Day : राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेरा युवा भारत रांची झारखण्ड का भव्य आयोजन, राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी और उनके योगदान को किया गया याद, युवाओं से राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर होने का दिया संदेश

National Unity Day : सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत, रांची झारखण्ड द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से एस्कॉर्ट इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला युवा अधिकारी राँची रोशन कुमार द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरा युवा भारत झारखंड की राज्य निदेशक ललीता कुमारी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में सरदार पटेल की जीवनी और उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में mybharat पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे – प्रश्नोतरी, निबंध, रील प्रतियोगिता एवं पॉडकास्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। साथ ही पटेल जी के योगदान से सभी को अवगत कराने के लिए प्रत्येक जिले में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखण्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पदयात्रा का आयोजन भी किया जाएगा ।

मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी ऐश्वर्य सेठ ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक कुणाल कश्यप, जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार, प्राचार्य सद्दाम आलम और यूथ आइकन डॉ गौरव मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को प्रेरित किया । कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका अंकिता पॉल ने किया।

कार्यक्रम में युवाओं के बीच प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया । अंत में सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई । धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौरव मित्तल, अध्यक्ष विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आसिफ, विश्वजीत एवं अन्य सदस्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Other Latest News

Leave a Comment