- हरदोई के बावन रोड बाईपास के पास पुलिस की आरोपी के साथ हुई मुठभेड़
- घायल आरोपी को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
- अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
Hardoi Encounter: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती का एक और उदाहरण सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त मोहर्रम अली को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है।
यूपी के हरदोई जिले से इस वख्त की बड़ी खबर हरदोई शहर कोतवाली पुलिस की ने 25000 रुपए के एक इनामिया वांछित अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हुई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपों के पास से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरोह बनाकर धार्मिक स्थलों से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।

पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से आरोपी मोहर्रम अली फरार चल रहा था फरार। हरदोई पुलिस की गिरफ्त से काफी दिनों से फरार चल रहे पांच आरोपियों में से एक 25000 रुपए के इनामिया आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमे इनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए इनामिया आरोपी के खिलाफ हरपालपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस आरोपी के द्वारा आर्थिक लाभ के लिए धार्मिक स्थलों से घंटा चोरी व अन्य के भौतिक सामान चोरी करने का कार्य किया जाता था।
मोहर्रम अली पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था हरदोई शहर कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि मोहर्रम अली शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड बाईपास पर आने वाला है। पुलिस के द्वारा पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर करके भागने की कोशिश की हरदोई पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा हेतु आरोपी पर फायर किया गया, जिससे उसके पैर में गोली लगी गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने दी।