Shahjahanpur : UP के शाहजहांपुर में भीषण कोहरे का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Shahjahanpur : यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में आज सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। चारों ओर कोहरे की मोटी चादर छाए रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और वाहन रेंगते नजर आए। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया।

घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। कई स्थानों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।

वहीं कोहरे के साथ-साथ ठंड में भी इजाफा दर्ज किया गया है। ठंडी हवाओं के कारण लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के कारण घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है।

Other Latest News

Leave a Comment