IMS Ghaziabad University : आईएमएस गाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस द्वारा रांची के एमजी रोड स्थित होटल लेमन ट्री में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रांची के शिक्षकों का शिक्षा क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना एवं उन शिक्षकों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और शिक्षा के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि छात्र-छात्राओं के जीवन को समृद्ध भी किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. अजित कुमार सिन्हा (पूर्व वाइस चांसलर, रांची विश्वविद्यालय रांची) एवं आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजित कुमार सिन्हा ने शिक्षकों का स्वागत किया। शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने शिक्षक के दायित्वों को बताया और कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर अनगिनत राहों को उजाला देता है। शिक्षक वह वास्तुकार है जो पुस्तकों के शब्दों को चरित्र, संस्कार और व्यक्तित्व में ढाल देता है। समाज की हर बड़ी उपलब्धि, हर महान व्यक्तित्व और हर चमकती हुई सफलता के पीछे किसी न किसी शिक्षक की अमूल्य भूमिका अवश्य होती है।


संस्थान निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर द्वारा उपस्थित लोगों को शिक्षा के मायने बताते हुए शिक्षक के कर्तव्य को बताया। मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुए एवं कार्यक्रम कि सराहना की। कार्यक्रम में रांची के 50 से ज्यादा स्कूलों के 300 सेअधिक अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमें फिरयालाल पब्लिक स्कूल, झारखण्ड पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, दयानन्द आर्य स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, निर्मल कान्वेंट स्कूल, हौली क्रॉस स्कूल आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन उपस्थित जनों का धन्यवाद कर किया गया।










