Jhansi Road Accident : सवारियों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 8 घायल, 7 की हालत गंभीर

Jhansi Road Accident : झांसी के मऊरानीपुर में मऊरानीपुर-गरौठा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोग घायल, 7 गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मऊरानीपुर–गरौठा मार्ग पर मेलोनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी एक ऑटो को तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद कार भी पलट गई, जबकि कार सवार मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो मऊरानीपुर से सिमरधा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार वरना कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकेश सोलंकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह और उपजिलाधिकारी श्वेता साहू मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मऊरानीपुर अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल होने वालों में दीपेंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी मऊरानीपुर, भगवानदास पुत्र रामचरण निवासी बम्होरी, बबलू पुत्र गुलजारीलाल, पवन पुत्र रामेश्वर निवासी एवनी, सोनू पुत्र रामलाल निवासी एवनी, सुनील गुप्ता पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी सिमरधा, मैथिलीशरण पुत्र संतराम निवासी एवनी शामिल हैं।
वहीं मुकेश पुत्र कल्याण निवासी बीरपुरा का मऊरानीपुर में ही उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और फरार कार सवारों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Other Latest News

Leave a Comment