Jharkhand Congress Protest : दलित युवक की हत्या और CJI बीआर गवई के मामले को लेकर रांची में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया विरोध

Jharkhand Congress Protest : दलित युवक की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं - इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है : केदार पासवान

Jharkhand Congress Protest : रायबरेली ( Raebareli ) में दलित समाज के हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या तथा सर्वाेच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई पर जूता फेंके जाने की निंदनीय घटना के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस ( Congress ) कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा बुधवार की शाम रांची के एलबर्ट एक्का चौक पर विरोध मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कांग्रेस ( Congress ) अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस ( Congress ) भवन से प्रारंभ होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया। कांग्रेस ( Congress ) अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रायबरेली ( Raebareli ) में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं – इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है।

आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और ग़रीब – हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है। देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है – जहाँ संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है, और इंसाफ़ की जगह डर ने।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी अभिलाष साहु, राजन वर्मा निरंजन पासवान, सुरेन राम, अमरेन्द्र सिंह, राजू राम, सूजर कुमार पासवान, अर्चना मिर्धा, संतोष महतो, महावीर मिर्धा, संजय कुमार, अमित कुमार चौरसिया, सोनी नायक, नीतू पासवान, रेश्मी पिंगुआ, मनीष राम, सूर्यकांत शुक्ला, जगदीश साहु, टिंकू वर्मा, राजेश चन्द्र राजू, प्रभात कुमार आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Bokaro River Bridge in Danger: गोमिया में बोकारो नदी पुल जर्जर, आवागमन में हो रही मुश्किलें

Other Latest News

Leave a Comment