Dhanbad News : 26 दिनों का कार्य नही मिलने से आक्रोशीत मजदूरों ने कोयला डिस्पैच किया ठप

Dhanbad : कुस्तौर बीएनआर साईडिंग में कार्यरत असंगठित ठेका मजदूरों ने अपने नियमित 26 दिनों के कार्य की मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र दिया है। मजदूरों ने गुरुवार को प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के मनमानी व भ्रष्ट नीतियों का खुलासा कर पुरजोर विरोध किया एवं उनके विरुद्ध जोरदार नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप कर दिया है।

मजदूरों ने अपने पत्र में लिखा है कि यहां के मजदूरों को 26 दिनों का नियमित कार्य देने के लिये प्रबंधन और ट्रांसपोर्ट कंपनी से कई बार केंदुआडीह थाना में वार्ता हुई जिसमे दोनों की ओर से मजदूरों की मांगे स्वीकार कर लोंग टर्म का टेंडर होने पर कार्य देने का आश्वाशन दिया गया था। परन्तु कार्य प्रारंभ लोंग टर्म का टेंडर के बाद संवेदक भी नियुक्त कर दिया गया है उसके बावजूद भी उक्त गरीब मजदूरों का हक मारकर उन्हें नियमित कार्य नही दिया जा रहा है। जिससे वे इन दिनों सपरिवार भुखमरी के कगार से गुजर रहे है। उनकी इस माली हालात व आर्थिक तंगी ने उनके तथा बच्चों के पढ़ाई लिखाई व इलाज तक प्रभावित कर दिया है।

बाध्य होकर मजदूरों ने 16 जनवरी से बीएनआर साईडिंग का कोयला डिस्पैच अनिश्चित कालीन के लिए ठप कर दिया है, और कहा की जबतक उनकी यह मांगे पूरी नही होती है तबतक अनिश्चित कालीन के लिए कोयले का डिस्पैच ठप रहेगी और इससे होने वाले क्षतिपूर्ति की सारी जबाबदेही प्रबंधन और ट्रांसपोर्ट कंपनी की होगी। मजदूरों ने अपने इस आंदोलन की जानकारी पत्र प्रेषित कर बीसीसीएल के वरीय प्रबंधन व जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।

मौके पर क्षेत्र संख्यां 9 के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, कुस्तौर शाखा सचिव दुखन पासवान, अशोक पासवान, राज कुमार पासवान, माणिक चंद नोनियाँ, सिया यादव, माणिक चंद पासवान, धर्मेंद्र पासवान, बिपिन राउत, सत्यनारायण पासवान, धनेश्वर भुइयां, मनोहर राउत, सुरेंद्र पासवान, सलाउद्दीन, सामपड़ी देवी, माला देवी, फुला देवी, मुन्नी देवी, सुधा देवी, गीता देवी इत्यादि उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment