PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई

PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya : दिनांक 17.12.2025 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya) बावन बुजुर्ग बल्ला महराजगंज रायबरेली में बहुप्रतिक्षित, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

समिति के सदस्यों में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी महराजगंज, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली, अधिषासी अभियंता (विद्युत वितरण खण्ड-2) रायबरेली, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक षिक्षाधिकारी प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय, प्राचार्या एस0जे0एस पब्लिक स्कूल महराजगंज, प्राचार्य डाॅ एस0पी0त्रिपाठी सदस्य सचिव, उप-प्राचार्य डाॅ यज्ञनाथ मिश्रा, जी0पी0 मिश्रा, बिनीत कु0 पाठक, श्रीमती शफक शमसी, वरिष्ठ, सुनील कुमार सिंह, कार्या0अधी0, अभिभावक राजू मिश्रा, विनीता सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत गीत से हुआ। बैठक में प्रबंध समिति की जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में विभिन्न बिन्दुओं पर प्राचार्य महोदय ने चर्चा की। जैसे विद्यालय में टूटी हुई सड़कों के निर्माण के संबंध में, ओवर हेड के विषय में, नव निर्मित छात्रावास की चहारदीवारी, बिजली के तारों के नवीनीकरण, छात्रावास में आरो मेगा प्लान्ट, 65 केवीए जेनसेट उपलब्ध कराने के बारे मेें चर्चा हुई साथ ही विद्यालय के निकट बनी देषी शराब की दुकान हटाने के संबंध में तथा विद्यालय परिसर से बाहर की विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण को हटाने, विद्यालय परिसर में बने क्षतिग्रस्त स्टेडियम को बनवाने का आष्वासन दिया। जिलाधिकारी महोदया प्रषासन को उचित कार्रवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देषित किया।

छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्षनी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा ताइक्वाडों की प्रस्तुतीकरण की गयी एवं छात्रों ने अपने द्वारा बनायी गई पेंटिग को जिलाधिकारी महोदया को प्रदान किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों को जिलाधिकारी महोदया एवं सम्मिलित सभी अधिकारियों ने सराहना की। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डाॅ एस0पी0त्रिपाठी ने जिलाधिकारी महोदया तथा इस बैठक में सम्मिलित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Other Latest News

Leave a Comment