Meta Server Down : Facebook और Instagram का सर्वर हुआ डाउन

देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉग इन नहीं हो रहे है । वहीं जब इसे ओपन किया जा रहा है तो ओपन करने पर आ रहा लॉगिन करें। वहीं दोनों के सर्वर डाउन होने की चर्चा है। इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका असर भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। लॉग इन करने के दौरान यूजर का अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जाता है। इसके बाद उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत आने लग रही है।

वहीं इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि जब लोग लॉगिन करने का प्रयास करेंगे तो उनके मेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, लेकिन व्यक्तिगत विवरण भी गलत प्रतीत होता है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, समस्या रात 8.30 बजे के बाद शुरू हुई और अब भी जारी है। कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ iPhone उपयोगकर्ताओं को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment