थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

रायबरेली : पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी) संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की मासिक समन्वय गोष्ठी/समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी मानक कार्यविधि (SOP) तथा अनुसंधान संबंधी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं और सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। गोष्ठी में बाल गुमशुदगी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, साइबर क्राइम, SC/ST एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन तथा पॉक्सो एक्ट से जुड़े प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि पॉक्सो के मामलों में एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर सीडब्ल्यूसी को सूचित किया जाए तथा संबंधित फॉर्म एवं रिपोर्ट समय से भेजी जाएं।

बैठक में जनपद में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत एवं लंबित मामलों, पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों और किशोर न्याय अधिनियम से संबंधित आदेशों पर भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त जिले में बाल संरक्षण एवं जागरूकता अभियानों को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ऋतिक कपूर ने सभी विशेष पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम का पालन कराने तथा संबंधित स्टेक होल्डर्स से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन सी डब्ल्यूसी सदस्य/प्रदत्त शक्ति प्रथम मिलिंद द्विवेदी ने किया ।

इस अवसर पर सीडब्लूसी, प्रधान किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, अभियोजन कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सभी थानों से संबंधित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment