मुरादाबाद : इरफान सोलंकी को लेकर सांसद ने दिया बयान: प्रशासन ने सीतापुर से लेकर रामपुर तक आज़म खान से हमें मिलने नहीं दिया

हर जगह पर बैरिकेडिंग की गई है, जिसकी वजह से कुछ लोगो की गाडीयो के 73 से लेकर 78 वाहनों का चलन भी किया गया है, सैकड़ों-हज़ारों गाड़ियां प्रशासन के द्वारा रोकी गई हैं। वरना आज़म खान साहब को बहुत लोग देखना चाहते थे, सुनना चाहते थे.

23 महीने बाद आज़म खान जेल से बाहर आए हैं। आज़म साहब को तन्हाई में रखा गया है। आज़ाद हिंदुस्तान में जितनी यातनाएं आज़म खान ने सही हैं, जितना अत्याचार आज़म साहब के साथ हुआ है, उतना अत्याचार आज़ाद हिंदुस्तान में अभी तक नहीं हुआ होगा।

न्यायपालिका का धन्यवाद करना चाहते हैं हम।2027 के चुनाव में आज़म साहब के आने की वजह से बहुत फायदा समाजवादी पार्टी को होने वाला है। इरफान सोलंकी को लेकर कहा गया हमारी इरफान सोलंकी के लिए भी बहुत दुआ है। रुचि वीरा ने कहा अपने दुश्मन को कभी भी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। हम लोग अभी से 2027 के चुनाव की तैयारी में लग गए हैं, जो हमारे नेता तय करेंगे वैसा हम काम करेंगे।

आज़म खान न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि पूरे देश के नेता हैं। बसपा में शामिल होने को लेकर जब रुचि वीरा से सवाल किया गया तो रुचि वीरा ने कहा, शायद आप टीवी नहीं देख रहे हैं। आज़म खान समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं। जैसे मुलायम सिंह यादव जी अखिलेश यादव के प्रिय थे, वैसे ही आज़म खान के अखिलेश यादव प्रिय हैं।

Other Latest News

Leave a Comment