Moradabad : 250 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदे युवक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Moradabad : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक, पुराने आरटीओ कार्यालय के निकट एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 23 वर्षीय युवक नूर कमर ने करीब ढाई सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा दी। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नूर कमर (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नासिर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि नूर कमर तीन भाई-बहनों में मंझला था। पिता की मृत्यु के बाद वह अपने भाई-बहन के साथ ही रह रहा था, जबकि उसकी मां ने पिता की मृत्यु के बाद दूसरी शादी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Other Latest News

Leave a Comment